Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन विष्णु जी को ऐसे करें प्रसन्न, आर्थिक तंगी होगी दूर चमकेगी किस्मत
Guruwar ke Tips: अगर आप अपने करियर को लेकर परेशान हैं या आपका परिवार आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आपको गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करना चाहिए.
Thursday Remedies: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्तित होता है. इस दिन गुरु बृहस्पति और विष्णु जी की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता भी है कि गुरुवार के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की आराधना की जाए, तो लोगों के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं और घर परिवार में सुख समृद्धि आती है. अगर आप भी परेशानियों से जूझ रहे हैं और आर्थिक तौर पर परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको भी गुरुवार के दिन बताई गई पूजा जरूर करना चाहिए. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में शुभ ग्रह माना गया है. इस ग्रह से आध्यात्मिक उन्नति के साथ साथ धन की समृद्धि भी होती है और इसे हमारे जीवन में प्रतिष्ठा और ज्ञान देने वाला ग्रह भी माना गया है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली गुरु की स्थिति में कमजोर है या काम में परेशानी आ रही है तो आपको इन आसान उपाय को करना चाहिए. जिससे आप धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति पा लेंगे.
पीले वस्त्र धारण करें
आप जानते ही हैं गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन अपनी इच्छा का फल प्राप्त करना चाहते हैं तो पीले रंग के कपड़े पहने और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें. इससे विष्णु जी की विशेष कृपा आप पर होगी. आपको बता दें कि भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है.
केले की परिक्रमा
ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है क्योंकि केले के पेड़ का संबंध गुरुदेव बृहस्पति से माना गया है. इसलिए गुरुवार को केले की पेड़ की सात परिक्रमा करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. अगर आप करियर को लेकर परेशान हैं तो केले के पेड़ की सात परिक्रमा करें और फिर केले के पेड़ को जल अर्पित करें. अगर विवाह में विलंब हो रहा है तो उनके लिए भी ये उपाय लाभकारी रहता है.
केसर वाली खीर
अगर आप आर्थिक संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो गुरुवार के दिन आपको ये छोटा सा उपाय जरूर करना चाहिए. इससे आपको बहुत फायदा होगा. आप गुरुवार के दिन चावलों की खीर बनाएं और उसमें केसर डालें. इस खीर को भोग भगवान विष्णु को चढ़ाएं और फिर खुद भी ग्रहण करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर