Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन अवश्य करें तुलसी पूजन, घर में होगा खुशियों का आगमन
Lord Vishnu: एकादशी के दिन तुलसी पूजन का भी बेहद महत्व होता है. धार्मिक मान्यतानुसार जो साधक सफला एकादशी के दिन तुलसी का नियमानुसार पूजन करता है उसकी मनचाही मनोकामना पूर्ण होती है. चलिए जानते हैं सफला एकादशी के दिन तुलसी पूजन विधि, मंत्र और महत्व.
Saphala Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में एकादशी का खास महत्व है. हर महीने 2 एकादशी आती हैं. पौष माह की शुरुआत होते ही सफला एकादशी आती है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी आती है. इस बार साल 2024 में सफला एकादशी 07 जनवरी को पड़ रही है. एकादशी का दिन श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है इसलिए इस दिन भगवान विष्णु का पूजन और उपवास किया जाता है. श्रीहरि विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है क्योंकि तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के तुलसी दल को भोग में भी शामिल किया जाता है. इसलिए एकादशी के दिन तुलसी पूजन का भी बेहद महत्व होता है. धार्मिक मान्यतानुसार जो साधक सफला एकादशी के दिन तुलसी का नियमानुसार पूजन करता है उसकी मनचाही मनोकामना पूर्ण होती है. चलिए जानते हैं सफला एकादशी के दिन तुलसी पूजन विधि, मंत्र और महत्व.
तुलसी पूजन विधि
1. सफला एकादशी वाले दिन आप सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करें और साफ कपड़े पहनें.
2. फिर आप मंदिर की साफ-सफाई करके गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें.
3. इसके बाद आप श्रीहरि विष्णु को फल, फूल, चंदन और तुलसी दल चढ़ाएं.
4. फिर आप तुलसी में जल चढ़ाकर लाल चनरी पहनाएं.
5. इसके बाद आप तुलसी के पास घी का दीप जलाकर 11 से 21 परिक्रमा करें.
6. फिर आप तुलसी मंत्र और चालीसा का पाठ करके आरती करें.
7. फिर आखिर में आप तुलसी को फल, मिठाई और खीर का भोग लगाएं.
तुलसी पूजा का फायदे
1. अगर आप तुलसी पूजा के दौरान मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
2. तुलसी पूजन से आपको श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
3. इससे आपको वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
4. तुलसी पूजन के दौरान दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. इससे भूत, प्रेत और नकारात्मक शक्ति आपके पास नहीं आती.
मां तुलसी का पूजा मंत्र
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)