Shaniwar Ke Upay: 800 ग्राम दूध का ये उपाय दिलाएगा शनिदेव और काल भैरव दोनों की कृपा, दुखों का होगा नाश
Shanidev Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. इस दिन विधि-पूर्वक पूजा करने और उपाय आदि करने से भक्तों पर शनिदेव अपनी कृपा बरसाते हैं. वहीं, काल भैरव की आराधना भी व्यक्ति को भयमुक्त बनाती है. ऐसे में अगर शनिवार के दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं,तो दोनों देवों की कृपा एक साथ प्राप्त की जा सकती है.
Saturday Remedies For Kaal Bhairav: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन पूजा-पाठ और कुछ खास उपायों को करने से शनिदेव की साथ-साथ काल भैरव की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है. ज्यतोषीयों के अनुसार काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और वे भयमुक्त होता है. मान्यता है कि काल भैरव भगवान शिव का रौद्र रूप हैं. और जिस व्यक्ति को काल भैरव की कृपा प्राप्त होती है वे निर्भय हो जाता है.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन पूजा करने से शनिदेव के साथ-साथ काल भैरव का आशीर्वाद भी पाया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि ये दोनों ही देव उग्र स्वरूप के हैं. साथ ही, व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उन्हें दंड देते हैं. ऐसे में कुछ उपायों को करने से दोनों देवों के कृपा पाई जा सकती है. जानें शनिवार के दिन कौन से उपाय किए जा सकते हैं.
शनिवार के दिन कर लें ये उपाय
- शनिवार के दिन मन, वचन और कर्मों से शुद्ध होकर ऊं प्रां प्रीं प्रौं शं शनिश्चराय नम मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति को दोनों देवों का आशीर्वाद मिलेगा.
- 43 दिन तक लगातार शनि मंदिर में शनिदेव को नीले पुष्प अर्पित करने से लाभ होगा.
- शनिदेव की कृपा पाने के लिए किसी बर्तन में तेल भर लें और उसमें अपना चेहरा देख लें और उस बर्तन को जमीन में गाढ़ दें.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनिदेव का एक लीटर सरसों के तेल से अभिषेक करें.
- मान्यता है कि शनिवार के दिन सिर पर कालाा तेल न लगाएं.
- संभव हो तो कौए या सांप को दूध या चावल खिलाएं. ऐसा करने से लाभ होगा.
- शनिवार के दिन 800 ग्राम दूध और काले उड़द बहते हुए जल में प्रवाहित करने से लाभ होता है.
- शनिदेव और काल भैरव की कृपा के लिए नियमित रूप से छत पर साफ-सफाई करें और परिदों के लिए दाना-पानी रखें.
- मान्यता है कि शनिवार के दिन 12 नेत्रहीन लोगों को भोजन कराने से काल भैरव की कृपा मिलती है.
Astro Tips: घर निकलते ही अर्थी का दिखना शुभ या अशुभ, तुरंत करें ये काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)