Sawan 2023 start date and end date in hindi: हिंदू नववर्ष यानी कि नया विक्रम संवत 2080 इस बार 12 की जगह 13 माह का होगा. इस हिंदू नववर्ष में 1 महीना मलमास का अधिक होगा. इस अतिरिक्‍त महीने को अधिकमास कहते हैं. दरअसल, कालगणना के अनुसार प्रत्येक तीसरे वर्ष में ऐसी स्थिति बनती है कि साल में एक महीना बढ़ जाता है. इस बार यह अधिकमास या मलमास सावन के महीने के बाद पड़ रहा है इसलिए सावन का महीना 30 दिन की बजाय 59 दिन का होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार 8 सावन सोमवार! 


इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त का चलेगा.  यानी कि सावन महीना 30 दिन की बजाय 59 दिन का होगा. इस कारण इस साल सावन सोमवार भी 4 की बजाय 8 होंगे. वहीं इस बीच 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा. इसे मलमास व पुरुषोत्तम माह भी कहा जाता है. 


59 दिन के सावन महीने के पीछे क्‍या है वजह?  


दरअसल, वैदिक पंचांग की गणना सौरमास और चंद्रमास के आधार पर होती है. एक चंद्रमास 354 दिनों का होता है वहीं एक सौरमास 365 दिनों का होता है. इस तरह से इन दोनों में 11 दिन का अंतर आ जाता है. लिहाजा 3 साल में यह अंतर 33 दिन का हो जाता है. इस तरह हर तीसरे वर्ष में 33 दिनों का अतिरिक्त एक माह बन जाता है. इन 33 दिनों के समायोजन को ही अधिकमास कहा जाता है. साल 2023 में अधिकमास के दिनों का समायोजन सावन के माह में हो रहा है. इस कारण से सावन एक की बजाय दो महीने का होगा और सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे. 


साल 2023 के सावन सोमवार और उनकी तारीख 


सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023 
सावन का दूसरा सोमवार - 17 जुलाई 2023 
सावन का तीसरा सोमवार - 24 जुलाई 2023 
सावन का चौथा सोमवार - 31 जुलाई 2023 
सावन का पांचवा सोमवार - 7 अगस्‍त 2023 
सावन का छठवां सोमवार - 14 अगस्‍त 2023 
सावन का सातवां सोमवार - 21 अगस्‍त 2023 
सावन का आठवां सोमवार - 28 अगस्‍त 2023 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें