Sawan Month festivals 2024: सावन महीना भगवान शिव को समर्पित है और शिवभक्‍तों को इस माह का बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन महीना व्रत-त्‍योहार के लिहाज से भी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इस महीने में रक्षाबंधन, नागपंचमी, हरियाली तीज, सावन शिवरात्रि  जैसे कई महत्‍वपूर्ण पर्व मनाए जाते हैं. इसके अलावा सावन महीने के सभी सोमवार और मंगलवार भी बहुत खास माने गए हैं. सावन सोमवार भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ दिन होते हैं. वहीं सावन के सभी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है जो कि माता पार्वती को समर्पित है. देखें सावन महीने के सभी व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन के व्रत त्योहार 
 


22 जुलाई 2024, सोमवार - पहला सावन सोमवार व्रत
23 जुलाई 2024, मंगलवार - पहला मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई 2024, बुधवार - गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
27 जुलाई 2024, शनिवार - कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
29 जुलाई 2024, सोमवार - दूसरा सावन सोमवार व्रत
30 जुलाई 2024, मंगलवार - दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई 2024, बुधवार - कामिका एकादशी
2 अगस्‍त 2024, शुक्रवार - सावन शिवरात्रि (महाशिवरात्रि के बाद सावन शिवरात्रि को सबसे अहम माना गया है. सावन शिवरात्रि व्रत रखने और शिव-पार्वती की पूजा करने से विवाह के योग बनते हैं. दांपत्‍य जीवन में खुशहाली आती है) 
05 अगस्त 2024, सोमवार - तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024, मंगलवार - तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
08 अगस्त, 2024, गुरुवार - विनायक चतुर्थी
09 अगस्त 2024, शुक्रवार - नाग पंचमी (यह पर्व नाग देवता को समर्पित है. नागपंचमी के दिन विधि-विधान से मिट्टी के नाग देवता या उनकी तस्‍वीर करने से काल सर्प दोष दूर होता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है.) 
12 अगस्त 2024, सोमवार - चौथा सावन सोमवार व्रत
13 अगस्त 2024, मंगलवार - चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
16 अगस्त, 2024, शुक्रवार - पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त 2024, सोमवार - पांचवां सावन सोमवार व्रत, रक्षाबंधन (भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का पर्व रक्षाबंधन सावन महीने के आखिरी दिन पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं.)  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)