Sawan Festivals 2023: देवों के देव महादेव का प्रिय सावन महीना शुरू होने की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है. 4 जुलाई 2023 से सावन या श्रावण मास शुरु होगा और 31 अगस्‍त तक रहेगा. इस बीच 1 महीने का अधिकमास भी रहेगा. इस कारण सावन महीना 30 दिन की बजाय 59 दिन का होगा. साथ ही सावन सोमवार भी 4 की बजाय 8 होंगे. सावन सोमवार पर बड़ी संख्‍या में लोग व्रत रखते हैं और शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. लेकिन सावन सोमवार के अलावा भी इस महीने में कई अहम व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इन दिनों में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करना अपार सुख-समृद्धि दिलाता है और मनोकामना पूरी करता है. 

 

सावन सोमवार 2023 

 

हिंदू धर्म में सावन महीने के सारे सोमवार को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिव को समर्पित हैं. सावन सोमवार का व्रत करने और शिवलिंग की पूजा करने, शिवलिंग का जल और पंचामृत से अभिषेक करने, बेलपत्र-धतूरा आदि चढ़ाने से भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त के सारे कष्ट हर लेते हैं. साल 2023 के सावन सोमवार और उनकी तारीखें. 

 

सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई

सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई

सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई

सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त

सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त

सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त

सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त

 

सावन में भोलेनाथ की पूजा के लिए प्रमुख तिथियां 

 

इन सावन सोमवार के अलावा भी सावन महीने में कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. सावन की इन तिथियों पर भी व्रत रखना, शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना करना जमकर शिव कृपा दिलाती है. जीवन में खूब धन मिलता है, कामों में सफलता और खुशियां मिलती हैं. 

 

मौना पंचमी - 7 जुलाई 2023

शुक्र प्रदोष व्रत - 14 जुलाई 2023 शुक्रवार

सावन शिवरात्रि -15 जुलाई 2023 शनिवार 

सावन अमावस्या - 17 जुलाई 2023 सोमवार

रवि प्रदोष व्रत - 30 जुलाई 2023 रविवार

रवि प्रदोष व्रत (अधिकमास) -13 अगस्त 2023 रविवार

मासिक शिवरात्रि (अधिकमास) - 14 अगस्त 2023 सोमवार

नाग पंचमी - 21 अगस्त 2023 सोमवार

सोम प्रदोष व्रत - 28 अगस्त 2023 सोमवार

सावन पूर्णिमा - 31 अगस्त 2023

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)