Vinayak Chaturthi 2023 July: हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को समर्पित किया गया है. महीने की दोनों चतुर्थी को व्रत रखा जाता है. इसमें से एक विनायक चतुर्थी और दूसरी संकष्‍टी चतुर्थी होती है. सावन महीना शुरू हो गया है और इस महीने की विनायक चतुर्थी 21 जुलाई 2023 को पड़ने वाली है. सावन माह की विनायक चतुर्थी बेहद खास रहने वाली है. इस दिन एक ओर बेहद शुभ रवि योग बन रहा है तो दूसरी ओर भद्रा का भी साया रहेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन विनायक चतुर्थी पर खास योग 


सावन की विनायक चतुर्थी पर रवि योग बन रहा है, साथ ही इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा. विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखना और भगवान गणेश की पूजा करना जीवन में अपार सुख-समृद्धि देता है. साथ ही जीवन के सारे कष्‍ट भी दूर होते हैं. ध्‍यान रहे कि विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखना वर्जित किया गया है, लिहाजा इस दिन चंद्र दर्शन ना करें. 


विनायक चतुर्थी 2023 तिथि पूजा मुहूर्त 


हिंदी पंचांग के अनुसार श्रावण अधिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 21 जुलाई की सुबह 06 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगी और 22 जुलाई की सुबह 09 बजकर 26 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदयातिथि के अनुसार सावन का पहला विनायक चतुर्थी व्रत 21 जुलाई शुक्रवार को रखा जाएगा और इसी दिन गणेश जी की पूजा की जाएगी. विनायक चतुर्थी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 21 जुलाई 2023 की सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट तक करीब 2 घंटे का रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में लाभ-उन्नति मुहूर्त और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त भी है.


चतुर्थी पर रवि योग और भद्रा काल 


सावन की पहली विनायक चतुर्थी के मौके पर 21 जुलाई की दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से 22 जुलाई की सुबह 5 बजकर 37 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य करना अच्‍छा होता है. वहीं 21 जुलाई की रात 08 बजकर 12 मिनट से 22 जुलाई की सुबह 05 बजकर 37 मिनट तक भद्रा रहेगी. चूंकि इस भद्रा का वास पृथ्वी लोक में हैं, लिहाजा इस भद्रा काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें. इस चतुर्थी पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)