How To Pleased Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय के देवता के नाम से जाना जाता है. व्यक्ति के कर्मों के आधार पर उन्हें फल प्रदान करते हैं. अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल और बुरे कर्म करने वाले लोगों को अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. अगर किसी जातक की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है, तो उन्हें जीवनभर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, शनि के शुभ होने पर व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है.  ऐसे में हर किसी की कोशिश रहती है कि शनि देव को वे प्रसन्न कर उनकी कृपा पा सकें. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सर्दियों का मासौम बेहद खास माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सर्दियों में किया गया दान आपको दुआओं के साथ शनि देव की कृपा दिलाने में भी मदद करता है.  शनि देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ के साथ-साथ मदद या मानवता के हित के लिए कार्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति मिलती है. अगर आप भी शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सर्दियों में शनिवार के दिन कंबल का दान करें. शनिवार के दिन कंबल का दान करना शुभ माना गया है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने और कृपा पाने के लिए कुछ चीजों का दान बेहद जरूरी है.   


शनिवार के दिन करें ये काम पूरे


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर और जनवरी के महीने में ठंड का कहर जारी होता है. ऐसे में ऊनी वस्त्र या कंबल का दान करना विशेष लाभदायी माना गया है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो कामकाज में बड़ी सफलता हासिल कर पाने में सफल होंगे. इतना ही नहीं, आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे. 


- कंबल के साथ-साथ ऊनी कपड़ों का दान भी बहुत ही लाभकारी माना गया है. इसके साथ ही, आप रजाई, जूता और शीत निवारक वस्तुएं आदि का दान कर सकते हैं. इससे लोगों के दुख दूर होते है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि शनि देव के प्रसन्न करने के लिए चीजों का दान करना बहुत जरूरी है. इसलिए सच्चे मन से इन चीजों का दान करने से शनि देव खुश होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.  


कब करें शनि का दान


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि से जुड़ी चीजों का दान शनिवार के दिन करना उत्तम माना जाता है. बता दें कि शनि को श्रमिक, परिश्रम का कारक माना गया है. वहीं, जो लोग निर्धम हैं, असहाय हैं उनकी सेवा-मदद करने से व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रसन्न होता है. इतना ही नहीं, दूसरों के न्याय के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को भी शनि शुभ फल प्रदान करते हैं. शनिवार के दिन काले कंबल का दान करना चाहिए. इस दिन सूर्यास्त के बाद काले कंबल का दान शुभ माना गया है.  


Lucky Rashiyan: टाटा बिरला से कम नहीं होते ये लोग, अमीर राशियों की लिस्ट में भी होते हैं अव्वल, चेक करें अपनी राशि
 


Gemology: रातों-रात अमीर बनाने की ताकत रखता है ये रत्न, 24 घंटे के अंदर दिखाता है असर, जान लें इसके फायदे
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)