Shani Bhari Hone Ke Sanket: शनि की बुरी नजर राजा को रंक बना देती है इसलिए शनि देव से सभी लोग डरते हैं. शनि न्‍याय के देवता हैं और कर्मों के मुताबिक फल देते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए शनि से खतरा ज्‍यादा रहता है जो बुरे कर्म करते हैं, गरीबों-असहायों-मजदूरों पर अत्‍याचार करते हैं. ऐसे लोगों को शनि दंड देते हैं और उनकी जिंदगी में कोहराम मचा देते हैं. 30 मई को शनि जयंती है. ऐसे में इस दिन शनि के प्रकोप से निजात पाने के लिए उपाय करने का बहुत अच्‍छा मौका है. इस दिन किए गए उपाय तेजी से फल दिलाते हैं. आइए जानते हैं कि यह कैसे पहचानें कि शनि आप पर भारी है या आप पर शनि का प्रकोप है. 


ये हैं शनि के भारी होने के लक्षण 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि की यदि किसी पर बुरी नजर हो या कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो तो उस व्‍यक्ति को अपने जीवन में इसके कुछ संकेत मिलते हैं. जब शनि के भारी होने के ऐसे संकेत मिलें तो व्‍यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए और शनि को मजबूत करने के उपाय कर लेने चाहिए. 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि व्‍यक्ति पर शनि बुरा असर डाले तो उसके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. इसके पीछे कोई बीमारी भी कारण हो सकती है. ऐसे में डॉक्‍टर से भी सलाह लें और शनि को प्रसन्‍न करने के लिए उपाय करें. 


- शनि का अशुभ असर निजी जिंदगी और कामकाज दोनों को नुकसान पहुंचाता है. शनि अशुभ हो तो व्‍यापार में नुकसान होता है, धन हानि होती है. आग लग सकती है. निजी जीवन में झगड़े बढ़ जाते हैं. घर में अशांति रहती है. 


- शनि भारी हो तो माथे पर कालापन आ जाता है या माथे का तेज खत्‍म हो जाता है. ऐसा होना मान-सम्‍मान में हानि करवाता है. 


- शनि का प्रकोप होने पर व्‍यक्ति मांसाहार और तामसिक भोजन ज्‍यादा करने लगता है. वह नशे, जुआ, सट्टा की लत पाल लेता है. अनैतिक काम करने लगता है. 


- शनि का अशुभ असर व्‍यक्ति के स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्‍सा ला देता है. साथ ही जातक बात-बात पर झूठ बोलने लगता है. 


यह भी पढ़ें: Weekly Numerology Horoscope: इन लोगों के लिए शानदार है अगला हफ्ता, अंक राशिफल से जानें किसे मिलेगा ढेर सारा पैसा!


शनि जयंती के दिन करें उपाय 


30 मई को शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करें. तेल, काली तिल, उड़द अर्पित करें. तेल का दीपक जलाएं. गरीब जरूरतमंदों को तेल, काली तिल, उड़द, काले कपड़े, काले छाते या जूते दान करें. लोगों की मदद करें. शनि चालीसा का पाठ करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)