Shani ka Shubh Fal: न्‍याय के देवता और कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनि देव की कृपा होते ही व्‍यक्ति का जीवन हर सुख-संपन्‍नता से भर जाता है. वहीं शनि की नाराजगी जीवन को बर्बाद करने में देर नहीं लगाती है इसलिए लोग शनि देव से बहुत डरते हैं. उस पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या जैसी महादशा बहुत कष्‍ट देती हैं. हालांकि शनि जब कृपा करते हैं तो व्‍यक्ति को चौतरफा लाभ मिलता है. 


शनि की कृपा होने के संकेत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस तरह शनि खराब होने के लक्षण जीवन में साफ नजर आते हैं, वैसे ही शनि के शुभ होने या शनि देव की कृपा मिलने के संकेत भी मिलते हैं. आइए जानते हैं कि वे कौनसे संकेत हैं जो बताते हैं कि व्‍यक्ति पर शनि की कृपा होने लगी है या होने वाली है. 


- यदि शनिवार के दिन जूते-चप्‍पल चोरी हो जाएं तो यह बहुत ही शुभ संकेत है. यह बताता है कि आप पर शनि देव खुश हो गए हैं और अब एक-एक करके आपके सारे काम बनने लगेंगे. 


- यदि आपको अचानक कहीं से पैसा मिल जाए या आप तेजी से अमीर बनने लगें तो समझ लें कि आप पर शनि की कृपा हो गई है. शनि अपार धन-वैभव और ऐश्‍वर्य देने वाले हैं. ऐसा होने पर खूब दान-पुण्‍य करें. गरीबों की मदद करें.  


यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: सौभाग्‍यशाली होती हैं वो लड़कियां जिनके शरीर में इन जगहों पर होता है तिल! जानें वजह


- यदि आपका तेजी से मान-सम्‍मान बढ़े तो मान लें कि यह शनि की आप पर मेहरबानी का फल है. शनि की जब कृपा होती है तो व्‍यक्ति की ख्‍याति दूर-दूर तक फैल जाती है. ऐसे में शनि देव का धन्‍यवाद करें और उनका पूजा-पाठ करें. 


यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2022: 2025 तक बचकर रहें इस राशि के लोग, शनि करेंगे जमकर परेशान! जानें वजह और बचने के उपाय


- शनि की कृपा अच्‍छी सेहत भी देती है. यदि आपकी सेहत लगातार अच्‍छी रहे, किसी तरह का कोई कष्‍ट न हो तो यह भी शनि देव की कृपा होने का संकेत है. ऐसा होने पर रोगियों की मदद के लिए दान करें. साथ ही शनिवार को शनि मंदिर जाकर उनकी पूजा करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)