Shani ke Upay: शनि को प्रसन्न करने के लिए सर्वप्रथम सेवा और मेहनत है. शनि देव इन कार्यों से प्रसन्न ही नहीं बल्कि साढ़े साती शनि की ढैया और कुंडली में विपरीत स्थिति होने पर भी नकारात्मक परिणाम नहीं देते हैं. कहा जाता है कि शनिदेव जिस व्यक्ति पर कृपा करते हैं, उसे हर एक क्षेत्र में सफलता प्रदान करते हैं. न्याय के देवता शनिदेव व्यक्ति के वर्तमान और पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार फल देते हैं. फिर भी यदि कुंडली में शनिदेव प्रतिकूल चल रहे हैं तो कुछ सटीक उपाय हैं जिनका इस्तेमाल कर उनके कोप को कुछ तक कम किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


जरूर करें ये काम



1. किसी को धोखा नहीं देना चाहिए, पैसे आदि उधर में लेने के बाद उसे तय समय पर वापस दे देना चाहिए.
 


2. दिव्यांगों की मदद के लिए कुछ न कुछ अवश्य करते रहना आपके कर्मों को बढ़ाने वाला होता है जिससे शनि प्रसन्न होते हैं. 
 


3. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए किसी से भी मुफ्त में कोई वस्तु लेने का कार्य न करें.  
 


4. यदि आपके घर में अतिथि या कोई भी व्यक्ति आता है तो उसे भरपेट भोजन करने के बाद ही घर से विदा करना चाहिए.
 


5. घर हो या बाहर बुजुर्ग व्यक्तियों का सम्मान और उनसे अच्छा व्यवहार करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. 
 


6. शनिवार के दिन सवा किलो काली उड़द की साबुत दाल का दान करें. सात अनाज का दान करना साढ़ेसाती के लिए एक अच्छा उपाय है. 
 


7. चीटियों को काले तिल, आटा और शक्कर मिलाकर खाने के लिए डालें. नहर तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. 
 


8. शनिवार के दिन लोहे और पुराने जूते चप्पल किसी को दान देना चाहिए साथ ही इस दिन कोई नया कार्य या यात्रा न प्रारंभ करें. 
 


9. निर्धनों को भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. इसके अलावा आसपास के मंदिर में यदि भंडारा हो रहा हो तो कोयला दान करें. 
 


10. काले कुत्ते को दूध पिलाएं या रोटी खिलाएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. जिन लोगों की साढ़े साती चल रही है उनको यह उपाय अवश्य करना चाहिए.