11 अक्टूबर से शुरू हुई शनि की मार्गी चाल, अगले 6 महीने आपकी जिंदगी में होंगे ये बदलाव
11 अक्टूबर से शनि ने सीधी चाल चलना शुरू कर दिया है, जिसका असर सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अगले 6 महीने आपके लिए कैसे बीतने वाले हैं.
नई दिल्ली: शनि देव 11 अक्टूबर से मार्गी चाल (सीधी चाल) चलना शुरू करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि की चाल को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है, क्योंकि इसका असर सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. इससे जहां कुछ लोगों की जिंदगी की गाड़ी रफ्तार पकड़ने लगती है, तो कुछ की जिंदगी में परेशानियां शुरू हो जाती हैं.
मेष:- शनि आपकी राशि से 10वें भाव में मार्गी हो रहे हैं. कुंडली में ये भाव कर्म का होता है. ये आपके लिए संतोषजनक स्थिति है. करियर में स्थिरता के साथ-साथ प्रमोशन के रास्ते भी खुल जाएंगे. आपको अपनी योग्यता साबित करने के लिए कई अवसर मिलेंगे. हालांकि आर्थिक परेशानियों को आपको सामना करना पड़ सकता है. धन को सोच समझकर ही खर्च करें.
वृषभ:- शनि आपकी राशि से 9वें भाव में मार्गी हो रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये अच्छी खबर है. बड़े अधिकारियों के साथ आपके संपर्क स्थापित होंगे. व्यापारियों को अपने शब्दों और व्यवहार पर संयम रखना होगा, वरना छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी. छात्र इस समय आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे और अच्छा ज्ञान अर्जित करेंगे.
मिथुन:- शनि आपकी राशि से 8वें भाव में मार्गी हो रहे हैं. कुंडली में यह स्थान रहस्य, शिक्षा, विरासत आदि को दर्शाता है. इसका मतलब है कि आपको ज्ञान अर्जित करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आलस आपकी परेशानियों को ज्याद बढ़ा सकता है, इसलिए इसका त्याग कर दें. निवेश करने के लिए ये समय बिल्कुल भी उचित नहीं है. अगर आपकी ऐसी कोई योजना है तो उसे टालने में ही समझदारी है.
कर्क:- शनि आपकी राशि से 7वें भाव में मार्गी हो रहे हैं. इसका सीधा मतलब आपको सतर्क करना है. किसी अपने पर भी आंख बंद करके विश्वास न करें. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध खराब न होने दें. इसी में आपका फायदा है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, जिससे आपके कुछ अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे.
सिंह:- शनि आपकी राशि से 6वें भाव में मार्गी हो रहे हैं. कुंडली में ये स्थान शत्रु, बीमारी आदि का प्रतिनिधित्व करता है. इन 6 महीनों में शत्रु की कोई भी चाल कामयाब नहीं हो पाएगी और आप चतुराई के साथ उन पर विजय प्राप्त करेंगे. मनपसंद जगह पर काम करने का मौका मिल सकता है. परिवार का सुख उत्तम प्राप्त होता रहेगा.
कन्या:- शनि आपकी राशि से 5वें भाव में मार्गी हो रहे हैं. कुंडली में ये स्थान भाव, शिक्षा, संतान आदि को दर्शाता है. छात्रों के लिए यह अवधि मध्यम फलदायी साबित होगी. करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अच्छी कमाई होगी. हालांकि आपकी लव लाइफ में छोटी-मोटी लड़ाई हो सकती है. लेकिन इससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
तुला:- शनि आपकी राशि से चौथे भाव में मार्गी हो रहे हैं. कुंडली में ये स्थान सुख का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान बड़े बदलाव आपको नजर आएंगे. जमीन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो समय अनुकूल है. सभी बाधाएं खत्म होंगी. घर में माता-पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
वृश्चिक:- शनि आपकी राशि से तीसरे स्थान पर मार्गी हो रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये अच्छे संकेत हैं. बॉस से अच्छे संबंध बनेंगे. ऑफिस में आप मेहनती होंगे और यही जज्बा आपको करियर में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. व्यापारी वर्ग के लोग यात्राएं कर सकते हैं. परिवार के सदस्य आपके साथ नजर आएंगे. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.
धनु:- शनि आपकी राशि से दूसरे भाव पर मार्गी हो रहे हैं. कुंडली में यह भाव धन, परिवार आदि को दर्शाता है. यानी आपको कमाई के विभिन्न स्रोत मिलने वाले हैं. पैतृक संपत्ति मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं. जीवन में कुछ समस्याएं आएंगे लेकिन आप आसानी से उनसे बाहर निकल जाएंगे.
मकर:- शनि आपकी राशि से लग्न भाव पर मार्गी हो रहे हैं. इसका मतलब शनि की साढ़े साती चलने से है. ऐसे में लोगों को कुछ राहत मिलेगी. रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. प्रोफेशनल लाइफ में कुछ बदलाव होंगे, जिससे आपका फायदा होगा.
कुंभ:- शनि आपकी राशि में 12वें स्थान पर मार्गी हो रहे हैं. आपकी विदेश यात्रा में देरी हो सकती है. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, वरना स्थिति बिगड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन बाद में यही बाधाएं आपकी तरक्की का कारण बनेंगी.
मीन:- शनि आपकी राशि में 11वें स्थान पर मार्गी हो रहे हैं. आपका व्यवसाय अच्छा चलेगा. आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नए कार्य की शुरुआत लाभदायक साबित होगी. पारिवारिक जीवन में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
LIVE TV