Shani ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है क्‍योंकि शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं. बीते कुछ समय से शनि ग्रह अस्‍त थे. अब शनि कुंभ राशि में उदित हो गए हैं. शनि का उदय सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेगा. साथ ही शनि उदय से उन 5 राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने के योग भी बन गए हैं, जिन पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है. शनि उदय के साथ ही इन राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है, वरना नुकसान हो सकता है. ज्‍योतिष के अनुसार, 18 मार्च को शनि देव उदित हो गए हैं. ऐसे में इन राशि वाले लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ शनि के कहर से बचाव के उपाय भी कर लेने चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या 


ज्योतिष गणना के अनुसार, वर्तमान समय में कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. वहीं मीन, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ रहा है. मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हुआ है. वहीं कुंभ राशि पर दूसरा चरण का प्रभाव पड़ रहा है. मकर राशि पर शनि की साढ़े साती का तीसरा चरण है. माना जाता है कि शनि की साढ़े साती दूसरे चरण में सबसे ज्‍यादा कष्‍ट देती है. लिहाजा शनि की ढैय्या और साढ़े साती के प्रकोप से बचने के लिए उपाय कर लेने चाहिए. 


यह भी पढ़ें: मार्च में करोड़पति बन सकते हैं ये 3 राशि वाले, 'बुध' लुटाएंगे धन 


शनि उदय देगा कष्‍ट 


शनि का उदय होने से इन 5 राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. छोटी बीमारी भी बड़ा रूप ले सकती है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में बहुत ही संभलकर काम करें, यहां भी छोटी गलती बड़ा नुकसान करवा सकती है. धन का लेन-देन सोच-समझकर करें. 


यह भी पढ़ें: शनि का उदय करेगा सिंह-कन्‍या समेत 6 राशियों का भाग्‍योदय, होगी बंपर कमाई


शनि के उपाय 


शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रकोप से बचने के लिए शनि के उपाय बहुत लाभ दे सकते हैं. 


- हर शनिवार को शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनि चालीसा का पाठ करें. तेल में थोड़े से काले तिल डाल लें. 


- रोजाना शनिदेव के बीज मंत्रों का कम से कम 108 बार जाप करें. 


- भगवान हनुमान और भगवान शिव की आराधना करने वालों को शनि कष्ट नहीं देते हैं. लिहाजा शनिवार को बजरंगबली की पूजा करें और सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक करें. 


- शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए दान-पुण्य करना बहुत लाभ देता है. गरीब, जरूरतमंद, असहायों की मदद करें. काला तिल, काली उड़द, सरसों का तेल, कंबल या धन का दान करें. गरीबों को भोजन कराएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)