Saturday Donation: शनिवार को इन 5 चीजों का दान करते ही , दिखेंगे चमत्कारिक लाभ, धन-धान्य से भर जाएंगे भंडार
Shaniwar Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. इस दिन श्रद्धा भाव से की गई पूजा-अर्चना का फल जल्द मिलता है. शनिवार के दिन कुछ खास चीजों के दान से शनि देव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों को मुंह मांगा फल देते हैं. जानें.
Saturday Shubh Daan Things: हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. किसी भी देवी-देवता को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ के साथ कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है.इस उपायों को करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होंगे और भक्तों की सभी अधूरी इच्छाएं पूर्ण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन कुछ खास चीजों के दान का जिक्र किया गया है.
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर शनि देव किसी पर मेहरबान हो जाते हैं, तो उसे रंक से राजा बना देते हैं. जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्रदान करते हैं. वहीं, किसी से नाराज या क्रोधित होने पर पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में जानते हैं शनिवार के दिन किन चीजों का दान शुभ फलदायी रहता है.
शनिवार के दिन करें इन चीजों का दान
काले वस्त्र और जूते
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. इस दिन काले रंग का विशेष महत्व है.कहते हैं इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन काले वस्त्र और जूते के दान को खास माना गया है. अगर आपको या परिवार के किसी अन्य स्दस्य को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तो इस दिन काले रंग के कपड़ों का दान करना उत्तम माना गया है. शनिवार की शाम काले रंग के कपड़े और जूते दान करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलते हैं.
अनाज
अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में काफी परेशान हैं और शनि दोष से पीड़ित है, तो व्यक्ति को ऐसे में शनिवार के दिन अनाज का दान करना चाहिए. शनि दोष के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए शनिवार को 6 तरह के अनाजों का दान करें. इसके लिए गेंहू, चावल, मक्का, ज्वार और काली उड़द का दान करे.
काली तिल और काली उड़द
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप धन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो उसके लिए काले तिल और उड़द की दाल का दान करना उत्तम माना गया है. शनिवार की शाम लगभग सवा किलो काली उड़द की दाल या काले तिल का दान किसी गरीब को करें. ऐसा माना जाता है कि इससे शनि के कारण होने वाली धन संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है.
लोहे का बर्तन
मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहे के बर्तन का दान बेहद शुभ होता है. शनिवार के दिन लोहा खरीदना शुभ नहीं माना जाता. लेकिन इस दिन लोहे का दान शुभ बताया गया है. इस दिन लोहे का दान करने से व्यक्ति को शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
सरसो का तेल
शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान बहुत चमत्कारी बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन सरसों के तेल का दान करने से व्यक्ति के रुके हुए कार्य जल्द बनने लग जाते हैं. इसके लिए छाया दान सबसे उत्तम होता है. ये किसी गरीब को या फिर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इस उपाय को करने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)