Mahashtami and Navami Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बड़ा महत्व है. इसमें भी सबसे ज्यादा महत्व शारदीय नवरात्रि का होता है. भारतीय पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती है और दशमी को समाप्त होती है. इस साल नवरात्रि इसी महीने 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेंगे. दशमी 5 अक्टूबर को होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवमी का है बड़ा महत्व


ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर आती हैं और अपने सभी भक्तों पर कृपा करती हैं. नवरात्रि के 9 दिनों तक माता के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है.  इसके बाद नवमी को पूजा करके व्रत का पारण किया जाता है. घरों में व्रत का पारण करने से पहले देवी के स्वरूप कन्याओं का भोग लगाया जाता है.


इस दिन होगी नवमी की पूजा


आपको बता दें कि नवरात्रि के 9 दिनों में अलग-अलग देवियों की पूजा की जाती है. लेकिन कई बार तिथियों के घटने या बढ़ने के चलते अष्टमी और नवमी तिथि आगे-पीछे हो सकती है. इस बार महाष्टमी 3 अक्टूबर को है. वहीं नवमी 4 अक्टूबर को है. इस दिन पूजा करके व्रत का पारण करना है.


महानवमी को क्यों मनाते हैं?


हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि एक महिषासुर नाम का राक्षस था, जिसने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा था. उसके प्रकोप से सभी देवी-देवता परेशान थे. इस राक्षस के वध के लिए देवी आदिशक्ति ने दुर्गा का स्वरूप धारण किया. मां दुर्गा ने 8 दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया और 9वें दिन उसक वध किया. इसी दिन को महानवमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की उपासना की जाती है और नवरात्रि व्रत का पारण भी किया जाता है.



अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें