Name Of India: भारत को किस नाम से जानते हैं अफगानिस्तान के लोग, जानकर चौंक जाएंगे आप
Name Of India: भारत का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है. सालो पहले भारत को सोने की चिड़ियां कहा जाता था. यहां के इतिहास को मुख्यरूप से तीन भागों में बांटा गया है. पहला है प्राचीन इतिहास, दूसरा मध्यकालीन इतिहास, वहीं तीसरा और अंतिम है आधुनिक इतिहास. भारत को कुछ लोग भारतवर्ष के नाम से भी जानते हैं. वहीं कुछ लोग भारतखंड, आर्यावर्त, हिंदुस्तान, हिन्द, जम्बूद्वीप समेत कई अन्य नाम से भी जानते हैं.
Name Of India: भारत का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है. सालो पहले भारत को सोने की चिड़ियां कहा जाता था. यहां के इतिहास को मुख्यरूप से तीन भागों में बांटा गया है. पहला है प्राचीन इतिहास, दूसरा मध्यकालीन इतिहास, वहीं तीसरा और अंतिम है आधुनिक इतिहास. भारत को कुछ लोग भारतवर्ष के नाम से भी जानते हैं. वहीं कुछ लोग भारतखंड, आर्यावर्त, हिंदुस्तान, हिन्द, जम्बूद्वीप समेत कई अन्य नाम से भी जानते हैं.
अफगानिस्तान के लोग भारत को किस नाम से पुकारते हैं
इसके अलावा भारतवर्ष को दुनिया में इंडिया, तियानझू व हिमवर्ष जैसे और भी कई अन्य नाम से जाना जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि अफगानिस्तान के लोग हमारे प्यारे देश भारत को किस नाम से पुकारते हैं. अगर नहीं पता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के लोग भारत को किस नाम से पुकारते हैं.
अखंड भारत का हिस्सा रहा है अफगानिस्तान
दरअसल, अफगानिस्तान के लोग भारत को हिंदुस्तान के नाम से पुकारते हैं. इतिहासकारों की मानें तो अफगानिस्तान भी अखंड भारत का हिस्सा रहा है. 7वीं सदी तक अफगानिस्तान अखंड भारत का एक हिस्सा हुआ करता था. अफगानिस्तान में कई हिंदू राजा हुए.
अफगानिस्तान में ये राजा रहे हैं हिंदू
हिंदू राजाओं में कल्लार के अलावा सामंतदेव, अष्टपाल, भीम, जयपाल, आनंदपाल, भीमपाल और त्रिलोचनपाल जैसे कई प्रमुख नाम शामिल हैं. इसके अलावा महाभारत काल में भी इस बात का जिक्र है कि जहां अफगानिस्तान है वहां पहले गांधार हुआ करता था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)