Shukra Rashi Parivartan 2022: हर माह  कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेत हैं. जुलाई माह की शुरुआत हो गई है. और इस माह में 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसमें शुक्र ग्रह भी शामिल है. 13 जुलाई को शुक्र ग्रह बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे और 7 अगस्त तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इसके बाद शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो सभी 12 राशियों पर उसका प्रभाव देखने को मिलता है. ये ग्रह धन और विलासिता का प्रतीक है. आइए जानें शुक्र गोचर से किन राशि के लोगों को लाभ होगा. 


मिथुन राशि-  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के गोचर से नौकरीपैशा व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलेगी. लाभ के कई अवसर मिलेंगे विदेशी कंपनियों में काम कर रहे लोगों के लिए ये गोचर विशेष फलदायी साबित होगी. अगर किसी यात्रा पर जा रहे है, तो ये भी लाभदायी हो सकती है. किसी के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं, तो लाभ होने की संभावना है. इस दौरान सकारात्मक परिणान देखने को मिलेंगे. 


तुला राशि: इस राशि के जातकों को भी इस दौरान खास लाभ होगा. इस दौरान धन लाभ के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं. लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.पैतृक संपत्ति से भी लाभ के योग बन रहे हैं. मेहनत करते रहे सफलता जरूर मिलेगी. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. करियर में आगे बढ़ने के कई बड़े अवसर हाथ लगेंगे. 


धनु राशि: नौकरीपेशा लोगों के लिए ये  समय अनुकूल है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. अगर आप साझेदारी में काम कर रहे हैं, तो मुनाफा मिलेगा. नौकरी कर रहे लोगों को अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऑफिस में छवि मजबूत होगी. सैलरी बढ़ने की पूरे आसार हैं. 


कुंभ राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोगों के लिए आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. वहीं, करियर में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. आय के आगमन में वृद्धि होगी.  इस दौरान बॉस और वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. उनका सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.  हर कार्य में भाग्य साथ देगा और सफलता मिलेगी. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर