Sleep Remedy: क्या आपको भी सोते समय लगता है डर, रुद्राक्ष के इस उपाय से भगाएं दूर
Sleep Remedy: क्या आपको भी सोते समय लगता है डर? अगर ऐसा है तो रुद्राक्ष के इस उपाय से मिनटों में डर को दूर भगा सकते हैं. हम आपको दे रहे हैं पूरी जानकारी.
Sleep Remedy: कई लोग ऐसे होते हैं जो कि सोते समय डरते हैं. कुछ लोग डर के मारे कभी भी नींद से जाग जाते हैं. इसमें कई लोग ऐसे होते हैं जिनका डर के मारे सो ही नहीं पाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो हम आपको इसका निदान बता रहे हैं. ये आजमाया हुआ कारगर नुस्खा माना जाता है. अगर आप इस उपाय को कर लेते हैं तो संभव है कि आपका यह डर दूर हो जाएगा. रुद्राक्ष का यह उपाय सारा डर दूर भगा देगा.
यहां जानें उपाय
यूं तो रुद्राक्ष को सोते समय नहीं पहनना चाहिए. अगर आप सोते समय रुद्राक्ष को पहन रहे हैं तो यह शुभ नहीं माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक सोते समय रुद्राक्ष को उतार कर शुद्ध स्थान पर रख देना चाहिए तभी सोना चाहिए. हालांकि जानकारी के अभाव में लोग गलती करते रहते हैं. माना जाता है कि अगर आप रुद्राक्ष को पहनकर सोते हैं तो यह अशुद्ध हो जाता है.
रुद्राक्ष का उपाय कर देगा भयमुक्त
वहीं रुद्राक्ष का यह उपाय आपको भयमुक्त कर देगा. अगर किसी को डर लगता है तो वह शख्स अपने सिरहाने के पास एक पांच मुंखी रुद्राक्ष रख दें. ऐसा करने से आपके मन का डूर हो जाएगा और आपको अच्छी नींद आएगी. ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष के प्रसाद से इंसान बुरे सपने से भी दूर हो जाता है.
भगवान शिव का प्रसाद है रुद्राक्ष
मान्यताओं के मुताबिक रुद्राक्ष को भगवान का प्रसाद माना जाता है. यह कई मुखी होता है. लेकिन आमतौर पर पांच मुखी रुद्राक्ष आसानी से बाजारों में मिल जाता है. इसे खरीदने से पहले इसकी शुद्दता की जांच कर लें कि यह ओरिजनल रुद्राक्ष है या बनावटी. क्योंकि आजकल बाजार में आर्टिफिशियल रुद्राक्ष बहुत मिलते हैं जो कि असली और नकली का अंतर पाट देते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)