Surya Gochar 2022: इस राशि वालों को धन हानि करा सकता है सूर्य गोचर, इन बातों का भी रखें बहुत ध्यान!
Sun Transit in Cancer 2022: 16 जुलाई 2022 को होने जा रहा सूर्य गोचर मीन राशि वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. लिहाजा इन जातकों को हर काम सोच समझ कर करना होगा. साथ ही हौसले को बनाए रखें और सरकारी अधिकारियों से विवाद न करें.
Surya Gochar effect on Pisces: जुलाई के इसी सप्ताह में सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 16 जुलाई की रात को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और सूर्य का चंद्रमा के घर में प्रवेश विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. इस लेख में मीन राशि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानते हैं.
सोच-समझकर करें हर काम
मीन राशि के लोगों को सूर्य के कर्क राशि में रहने की अवधि में किसी भी तरह का काम सोच विचार कर ही करना चाहिए. भले ही इस काम में समय लगे और जब एक बार निश्चय कर लें तो पूरा करने के बाद ही छोड़ें. इस बीच में मानसिक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है किंतु आपको भ्रमित नहीं होना है क्योंकि आपने दृढ़ निश्चय कर लिया है तो फिर भ्रम कैसा.
मेडिटेशन का लें सहारा
मीन राशि के जातकों को अपनी मानसिक शक्ति बढ़ाने के मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए. मेडिटेशन करने से आपको मानसिक भ्रम और भय की स्थिति में आराम मिलेगा. शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है जिसके लिए आपको मेडिटेशन के साथ ही कुछ देर योग प्राणायाम करते हुए दिनचर्या शुरु करनी है. युवा चाहें तो जिम ज्वाइन कर सकते हैं किंतु एक बार ज्वाइन करने के बाद फिर रोज जाना होगा, हीला हवाली करना ठीक नहीं अन्यथा कोई लाभ नहीं मिल पाएगा.
धन हानि करा सकता है सूर्य गोचर
कारोबार करने वालों को बहुत सोच-समझ कर योजना बना कर व्यापार करना होगा ताकि नुकसान की संभावना कम ही रहे. वरना इस दौरान ग्रहों की स्थिति आपको धन हानि करा सकती है. धन हानि को बचाने का हर तरह से प्रयास करना होगा. घर में बिजली पानी जरूरत पर जरूर खर्च करें अन्यथा बंद कर दें क्योंकि इस तरह भी अप्रत्यक्ष रूप से धन की हानि ही होती है. वाहन से जा रहे हैं तो रेड लाइट में इंजन बंद कर ईंधन बचाते हुए धन हानि को रोक सकते हैं.
सेहत का रखें ध्यान
अपने साथ ही अपनी संतान के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. छोटी सी भी परेशानी होने पर उसे नजर अंदाज करने की जरूरत नहीं है बल्कि तकलीफ होने पर इलाज कराना होगा. कभी कभी छोटी-छोटी बीमारी बाद में बड़ी बन जाती हैं इसलिए बीमारी होते ही उसके कारण को पहचान कर इलाज कराना जरूरी है.
दुर्घटना की आशंका
यात्रा पर जाने के पहले सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लेना चाहिए. निजी वाहन से कहीं यात्रा पर जाना है तो पहले ही अपने वाहन की सर्विसिंग कराने के साथ ही स्टेपनी और टूल बॉक्स को चेक कर लें. यात्रा पर जाने में दुर्घटना होने की आशंका है इसलिए जरूरी होने पर ही यात्रा करें अन्यथा अवाइड करना बेहतर रहेगा. यातायात के नियमों का पालन करना हमेशा बेहतर रहता है. एक स्लोगन है दुर्घटना से देर भली, इसलिए वाहन को तय गति सीमा के भीतर ही चलाने का प्रयास करें. किसी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद की लोग नीचे से निकलने लगते हैं किंतु आपको इस तरह की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
विवादों का टालें
सरकारी अधिकारियों से बहुत ही विनम्रता से बात करें और यदि अचानक की किसी विषय पर वाद विवाद की स्थिति आए तो उसे टालने का प्रयास करें. सरकारी नौकरी करने वालों को तो और भी सावधानी बरतनी होगी. अपने में किसी भी तरह का एकांगी या हीनता का भाव न आने दें क्योंकि जीवन में सुख और दुख दोनों आता है. दुख के बाद सुख आने पर अच्छा लगता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर