Mercury and Sun Conjunction: जुलाई महीने में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बना जा रहे हैं. यह बुधादित्‍य योग कर्क राशि में बनेगा. दरअसल, 16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 16 जुलाई की ही देर रात बुध ग्रह भी कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह कर्क राशि में बुध और सूर्य की युति होगी और इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. कर्क राशि में बना बुधादित्‍य योग 3 राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आइए जानते हैं यह शुभ योग किन लोगों के लिए शुभ साबित होगा. 


16 जुलाई 2022 से चमकेगा इन राशि वालों का भाग्‍य 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए सूर्य और बुध का कर्क राशि में गोचर शुभ फल देगा. इन जातकों को करियर में तरक्‍की मिलेगी. प्रमोशन-नई नौकरी मिलने के योग हैं. जो लोग नई जॉब ढूंढ रहे थे, उन्‍हें अब अच्‍छी खबर मिल जाएगी. वहीं मेहनत से परीक्षा-इंटरव्‍यू में भी सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. 


मिथुन राशि: बुधादित्‍य योग मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा. वर्कप्‍लेस पर माहौल अच्‍छा रहेगा. सैलरी बढ़ सकती है. नए तरीके से आय हो सकती है. व्‍यापारियों को यह समय बहुत मुनाफा कराएगा. कामों में सफलता मिलेगी. पार्टनर के साथ रिश्‍ते मजबूत होंगे. 


तुला राशि: कर्क राशि में बुध-सूर्य की युति तुला राशि वालों को फायदा पहुंचाएगी. इस राशि के लोगों को करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. नई जॉब मिलेगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट के प्रबल योग हैं. बिजनेस करने वालों को भी फायदा होगा. निवेश करके लाभ कमा सकते हैं. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर