Side effects of Solar Eclipse 2023: आज इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2023) होगा. यह ग्रहण आज सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक होगा. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जब भी सूर्य ग्रहण पड़े तो कई सावधानियां बरतना बहुत जरूरी हो जाता है. खासकर गर्भवती महिलाओं को बहुत सजग रहने की जरूरत होती है. असल में सूर्य ग्रहण के दौरान कई खतरनाक किरणें निकलती हैं, जिसका  बुरा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर पड़ सकता है. इस लेख में हम उन जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको सूर्य ग्रहण के दौरान सावधानी बरतनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें (Side effects of Solar Eclipse 2023)


भूलकर भी न करें सिलाई 


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) चल रहा हो तो गर्भवती महिलाओं को न तो मेकअप करना चाहिए और न ही सिलाई का काम करना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें सोना भी नहीं चाहिए और न ही खाना पकाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ परिणाम देता है. 


धारदार चीजों से रहें दूर


सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) के दौरान चाकू, कैंची जैसी धारदार चीजों से गर्भवती महिलाओं को दूर रहना चाहिए. यानी कि इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जब सूर्य ग्रहण खत्म हो जाए तो गर्भवती महिलाएं इन चीजों को यूज कर सकती हैं. 


हनुमान चालीसा की स्तुति करें


जब तक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) चले, तब तक गर्भवती महिलाओं को तुलसी की पत्ती का सेवन करके हनुमान चालीसा या दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए. इस उपाय से गर्भ में पल रहे शिशु पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.


गलती से भी न देखें सूर्य ग्रहण 


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) को गलती से भी नहीं देखना चाहिए और न ही उस दौरान घर से बाहर निकलना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होने के साथ बच्चे के लिए भी नुकसानदायक होता है. 


ग्रहण के बाद जरूर करें स्नान


जब सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लगने वाला हो तो उससे पहले और बाद में गर्भवती महिलाओं को स्नान जरूर करना चाहिए. स्नान के बाद दुर्वा घास हाथ में लेकर भगवान शिव का जाप करना चाहिए.