नई दिल्ली: रोज के काम में हाथों से कुछ न कुछ गिरता रहता है. आमतौर लोग इसको नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक हाथों से कुछ चीजों का गिरना अशुभ है. इनके गिरने का अपशगुन होता है कि जीवन में कई बुरे संकेत मिलते हैं. इसके अलावा ये आने वाली मुश्किलों का भी संकेत देता है. आगे जानते हैं किन-किन चीजों का हाथ से गिरना अशुभ संकेत देता है. 


नमक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तु में नमक का संबंध चंद्रमा और शुक्र से बताया गया है. घर के किचन या अन्य जगहों पर हाथों से नमक का गिरना चंद्र और शुक्र के अशुभ प्रभाव का संकेत देता है. बार-बार नमक के गिरने से तनाव और धन हानि की स्थिति की ओर इशारा करता है. संभव है आने वाले समय में आर्थिक नुकसान या मानसिक तनाव से गुजरना पड़े. इसके अलावा यह संकेत वास्तु दोष का भी हो सकता है. 


चुल्हा पर चढ़ा दूध


किसी भी चुल्हे पर चढ़ा हुआ दूध गिरना अपशगुन का संकेत देता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में दूध का संबंध चंद्रमा से बताया गया है. चुल्हे से बार-बार दूध के गिरने से चंद्र दोष लगता है. इसके अलावा यह घर में नकारात्मक शक्ति होने की ओर भी इशारा करता है. ऐसे में किचन में दूध न गिरे इसका खास ख्याल रखना चाहिए. 


काली मिर्च 


काली मिर्च का बार बार गिरना और गिरकर बिखर जाना अपशगुन की ओर इशारा करता है. वास्तु के मुताबिक अगर काली मिर्च हाथों से बार बार गिरे तो यह शादाशुदा लाइफ पर बुरा असर डालता है. साथ ही पति-पत्नी के बीच तनाव बना रहता है. 


अनाज या अन्न


अन्न या अनाज का संबंध अन्नपूर्णा देवी से माना गया है. अनाज या अन्न गिरना इस ओर इशारा करता है कि अन्नपूर्णा देवी नाराज हैं. ऐसे में अगर हाथों से बार बार अन्न गिरे तो तुरंत क्षमा मांगनी चाहिए. साथ भी अनाज या अन्न की बर्बादी को रोकना चाहिए. 


तेल


ज्योतिष में तेल का संबंध शनि देव से बताया गया है. आमतौर पर कभी-कभी तेल का गिरना सामान्य है. लेकिन तेल का बराबर गिरना अशुभ माना गया है. यह इस बात को संकेत देता है कि शनिदेव नाराज हैं. बार बार तेल गिरने से परिवार में कई तरह की मुश्किलें आ सकती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)