Vastu Tips: कहीं आप भी तो घर की सीढ़ियों के नीचे नहीं रखते ये 5 चीजें? आज ही वहां से हटा दें, वरना जिंदगी भर पछताते रह जाएंगे
House Stairs Vastu Tips: घर की सीढ़ियों के नीचे अक्सर लोग बिना सोचे-समझे कई तरह की चीजें रख देते हैं. इस तरह की गलती से उनका जीवन तबाह होते देर नहीं लगती. आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी 5 चीजें कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखनी चाहिए.
Vastu Tips For Stairs: आपकी जिंदगी में क्या अच्छा होगा और क्या बुरा, यह काफी कुछ आपके घर में रखी चीजों पर भी निर्भर करता है. वास्तु शास्त्र में इनके बारे में स्पष्ट रूप से बताया गया है. वास्तुविदों के मुताबिक जो लोग मनमर्जी से घर में कुछ भी बनवा लेते हैं या रख लेते हैं, उन्हें बाद में परेशानी भुगतनी पड़ती है. वास्तु शास्त्र में घर की सीढ़ियों के नीचे कुछ चीजें रखने की स्पष्ट मनाही की गई है. ऐसा करने से वास्तु दोष पैदा हो जाते हैं, जिससे इंसान की जिंदगी नरक बनने में देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि वे चीजें कौन सी हैं.
सीढ़ियों के नीचे बिल्कुल न रखें ये चीजें
कूड़ेदान न रखें
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सीढ़ियों के नीचे (Vastu Tips For Stairs) कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है और घर में दुर्भाग्य का प्रवेश हो जाता है.
जूते-चप्पलों की मनाही
सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल रखना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है और परिवार कंगाली के दुष्चक्र में फंसने लगता है.
न बनवाएं ये चीजें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सीढ़ियों (Vastu Tips For Stairs) के नीचे भूलकर भी रसोई, बाथरूम या पूजाघर नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है और नकारात्मक शक्तियों घर में हावी होने लगती हैं.
फैमिली फोटो न लगाएं
सीढ़ियों के नीचे कभी भी परिवार की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों की उम्र पर असर पड़ता है और उनके साथ कोई हादसा होने का डर रहता है. इस चूक से कलह को भी बढ़ावा मिलता है.
पानी व्यर्थ न बहाएं
आप सीढ़ियों (Vastu Tips For Stairs) के नीचे पानी का नल लगवा सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसमें से पानी व्यर्थ में न बहे. अगर आपने ऐसा किया तो व्यर्थ बहे पानी की तरह आपके पैसे भी बहते चले जाएंगे और आप दरिद्रता का शिकार हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)