Vastu Tips: स्वच्छ घर में ही माता लक्ष्मी का वास होता है. मान्यताओं के मुताबिक जो घर गंदा और अव्यवस्थित होता है वहां माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती है और अगर एक बार पहुंच भी जाती है तो वहां से निकल आती है. ऐसे स्थिति में घर में लक्ष्मी का वास हो इसके लिए हमें हर दिन साफ-सफाई करनी चाहिए. ऐसा करने से घर भी सुंदर और साफ दिखता है साथ ही मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाथरूम के जरिए प्रवेश करता है राहु


पौराणिक मान्यता है कि घर में विध्वंशक ग्रह शनि और राहु का प्रवेश बाथरूम के जरिए होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि घर में शनि और राहु प्रवेश कर कुछ उथल पुथल न मचाएं तो इसके लिए आपको कुछ कार्य करने होंगे. सबसे पहले तो आपको ध्यान रखना होगा कि घर का बाथरूम गंदा न हो. इसके अलावा टॉयलेट सीट को भी साफ सुथरा रखें.


मैले कपड़े न छोड़ें


इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसे की व्यवस्थित रखकर आप घर में माता लक्ष्मी को खुश रख सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ और उपाय. अगर आप नहाने के बाद मैले कपड़े को बाथरूम में छोड़ देते हैं तो ये काम तुरंत बंद कर दें. क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो घर से लक्ष्मी धीरे-धीरे बाहर चली जाएंगी.


नहाते वक्त पेशाव न करें


अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग नहाते वक्त पेशाव करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत से इसे बंद कर दें. इसके अलावा जब आप नहाकर निकलते हैं तो बाल्टी में पानी जमा न रहने दें. अगर बाल्टी में पानी जमा रहता है तो यह अशुभ माना जाता है. कई लोग नहाने के बाद बाल्टी को उल्टा करके रखते हैं. मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करना अशुभ होता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही इसे बंद कर दें. ऐसा करने से घर में राहु और शनि का वास होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)