Navratri 2023: 15 अक्टूबर को 11 बजकर 44 मिनट से कलश स्थापना की होगी शुरूआत, नवरात्रि में रखें इन बातों का ध्यान
Navratri 2023: इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. 15 अक्टूबर को 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इसी बीच हमें कई बातों पर ध्यान देना काफी जरुरी है. कलश स्थापना के समय हमें 7 अलग-अग तरह के अनाज छोटा मिट्टी या पीतल का घड़ा, गंगा जल, कलावा, इत्र, सुपारी, कलश में रखने के लिए सिक्का और ढकने के लिए ढक्कन सामग्री लगेगी. आम या अशोक के 5 पत्ते, अक्षत, बिना छिला नारियल, लाल कपड़ा, गेंदे के फूल और दूर्वा घास. 9 दिन तक लोग मां के भक्ति में डूब जाते है और खूब पूजा पाठ करते है. वहीं 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा..