3 साल की बच्ची ने एक सांस में सुनाई पूरी हनुमान चालीसा, सुनकर हर कोई रह गया शॉक्ड
छोटी सी 3 साल की बच्ची ने इतने क्यूट अंदाज में गाई हनुमान चालिया कि सब शॉक्ड रह गए. बच्ची का ये वीडियो देख लोग भी इमोशनल हो गए. आप भी सुनिए. वीडियो में देखिए बच्ची हिंदी बोल भी नहीं पा रही लेकिन पूरी भक्ति भावना के साथ हनुमान चालिसा सुना दी.