Aghori Baba ने किया अनोखे अंदाज में किया महादेव को प्रसन्न! देखिए ये दिलचस्प वीडियो!
Oct 22, 2023, 22:24 PM IST
Aghori Baba: अघोर पंथ के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इसे मानने वाले ही अघोरी कहे जाते हैं. अघोरी भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त कहे जाते हैं. अघोरियों की तपस्या बहुत कठिन होती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, दो कलाकारों ने अघोरियों का रूप लेकर भगवान शिव की साधना शुरू की है.