Aghori Baba: ब्रह्मचर्य का पालन नहीं करती साधु-संतों की ये बिरादरी
Mar 23, 2023, 17:42 PM IST
हिंदू धर्म में साधु-संतों की कई बिरादरियां हैं. उनके रहन-सहन, भगवान की पूजा करने के तरीके आदि में बहुत अंतर है. कुछ साधु-संत आम लोगों के बीच रहते हैं तो कुछ जंगलों, पहाड़ों और गुफाओं में रहते हैं. वे कुंभ, महाकुंभ जैसे खास मौकों पर ही बाहर निकलते हैं और जल्द ही अपनी दुनिया में लौट आते हैं..