रिलेशनशिप पर Jaya kishori ने दिया बड़ा बयान, तभी भक्त बोले-इतना ज्ञान होने के बाद भी आप क्यों नहीं कर रही शादी
Relationship Advice: जया किशोरी (Jaya kishori) एक कथावचक के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर हैं. इनकी वीडियो लोग काफी देखते है. इस वीडियो में जया किशोरी रिलेशनशिप पर अपने भक्तों से खुल कर की बात, इस वीडियो को देखने के बाद भक्त बोले-इतना ज्ञान होने के बाद भी आप क्यों नहीं कर रही शादी?