Astro Tips: भूलकर भी न काटे हफ्ते के इन दिनों नाखून, हंसती-खेलती जिंदगी हो सकती है तबाह
Which Days Not to Cut Nails: हिंदू धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार, हर काम को करने के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं. इन कामों को अन्य दिन करने से इंसान के जीवन में दुर्भाग्य दस्तक देता है और उसकी हंसती-खेलती जिंदगी तबाह होने लगती है. नाखून इंसान के शरीर का एक हिस्सा है. इनकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लोग गंदगी से बचने के लिए नाखून काटते हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाखून काटने के लिए सही दिन का होना बेहद जरूरी है, वरना इंसान कई तरह की दिकक्तों से घिर सकता है.