Lucky Plants: बेशुमार धन-दौलत दिलाता है ये पौधा, इस जगह पर लगाना होता है शुभ
Lucky Plant for Home: वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को बेहद लकी बताया गया है. ये पौधे इतने शुभ माने जाते हैं कि घर में लगाते ही तरक्की और धन-दौलत के द्वार खुलने लगते हैं. इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होने लगता है. ऐसा ही एक पौधा शंखपुष्पी का है. इसको भगवान विष्णु का बेहद प्रिय माना जाता है.