Feng Shui: जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं फेंगशुई के ये उपाय
Feng Shui Home: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही चीनी पद्धति का नाम फेंगशुई है. घर में फेंगशुई के उपाय करने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजीटिव एनर्जी का संचार होने लगता है. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग का मतलब वायु होता है, जबकि शुई का अर्थ जल होता है. फेंगशुई के कई वस्तु बाजार में मिलते आसानी से मिल जाते हैं. इनको सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि बने रहती है.