Vastu Shastra: सुबह उठते ही देख लिया ये चीज, तो पूरा दिन जाएगा खराब!
Vastu: ऐसी मान्यता है कि सुबह के समय अच्छी चीज देख ली जाए तो दिन संवर जाता है. वहीं, कुछ चीजों को सुबह उठकर देखने से दिन भर मन उदास रहता है. किसी कार्य में मन नहीं लगता है, जिस वजह से असफलता हाथ लगने लगती है.