किस शुभ घड़ी में अयोध्या में विराजमान होंगे रामलला, जानिए प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त
Ayodhya Ram Temple Shubh Muhurat: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने तैयार किया है. ज़ी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस लग्न में नौ ग्रहों में से 6 ग्रह प्रमुख तौर पर अनुकूल हैं. मध्यान का समय है तकरीबन 12:30 बजे जिसमें प्राण प्रतिष्ठा निर्धारित है. अलग-अलग राशियों का सकारात्मक प्रभाव पड़ने की वजह से लोग निरोगी और जीवन में उन्नति प्राप्त कर सकेंगे. गुरु राशि मेष राशि और शनि राशि प्रमुख तौर पर हैं. जिनका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने अभी बताया कि जिन लोगों ने शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर लग्न और तिथि पर सवाल उठाए हैं उन्हें शास्त्र अनुसार जवाब भी दिया गया है.