`आज भारत के लिए गौरव का दिवस है, हमारे हनुमान जी खूब नाच रहे हैं`: अयोध्या पहुंचे बोले बाबा बागेश्वर
Baba Bageshwar Ayodhya Ram Mandir: बाबा बागेश्वर महाराज अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंच चुके हैं. ऐसे में उन्होंने क्या कहा जरा ये वीडियो देखिए. आपको बताते भी चले कि उन्होंने बोला कि आज भारत के लिए गौरव का दिवस है और भारत आज नया आयाम लिख रहा है. धर्म विरोधियों की छटनी बढ़ गई राम राज्य का प्रारंभ हो गया. हदृय गदगद है हमारे हनुमान जी खूब नाच रहे हैं हम भी बहुत प्रसन्न हैं. संपूर्ण भारत को शुभकामनाएं.