इंसान भगवान को इस कदर दे रहा धोखा, Baba बागेश्वर ने जब बताई सच्चाई लोगों के खुले रह गए मुंह
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) का वीडियो. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि कैसे मंदिर में जाकर इंसान भगवान को धोखा देता है और बाहर निकलते ही अपने असली रूप में आ जाता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...