Baba Bageshwar ने 13वीं के कार्ड पर ली चुटकी, आखिर मरने के बाद सभी क्यों जाते हैं स्वर्ग
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बात-बात पर चुटकी लेने से नहीं चुकते हैं. कथा वाचन के दौरान एक वीडियों में वह मरने के बाद बांटे जाने वाले 13वीं के कार्ड पर चुटकी लेते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि सब लोग मरने के बाद स्वर्ग ही जाते हैं. गलत काम करने वाला तो नरक जा सकता है न...