बागेश्वर बाबा से जानिए भगवान को GOD क्यों कहते हैं? आखिर क्या है इस शब्द का पूरा मतलब
अपने दिव्य दरबार की वजह से चर्चा में आने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री लोगों को 'GOD' का मतलब बताते हैं. धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक 'GOD' में 'G' का मतलब जेनेरेटर यानी पैदा करने वाला, 'O' का मतलब ऑपरेटर यानी जीवन चलाने वाला और 'D' का मतलब डिस्ट्रॉयर यानी नष्ट करने वाला है.