HOLI 2024: बागेश्वर धाम में मनेगी स्पेशल होली, देश-विदेश के भक्तों के लिए हुई खास तैयारी
Holi in Bageshwar Dham: छतरपुर के धार्मिक बागेश्वर धाम में होली की तैयारी धूमधाम से पूरी हो गई है. इस बार की होली बागेश्वर धाम के भक्तों के लिये खास होगी. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया में बताया कि देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए होली बागेश्वर धाम की होली काफी खास होगी. बाबा बागेश्वेर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी कहा कि राष्ट्र के हित में वोट करें हर व्यक्ति वोट डालने जरूर जाए.