बार-बार नहीं पाइए मनुष्य जन्म की मौज, जानिए मौज-मस्ती पर कितनी गहरी बात बोल गईं जया किशोरी
जया किशोरी जी के भजन और कथाएं काफी फेमस हैं. अकसर अनके बचपन के वीडियो या उनकी बाबा भागेश्वर के साथ शादी से जुड़े भी कई वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. लेकिन ये वायरल वीडियो सुनिए शायद फिर कोई नई सीख मिल जाए. सीखना रोज चाहिए. लेकिन मौज-मस्ती तो करली अब क्या एक ही जीवन है जरा सुनिए जया जी के ये शब्द.