पगड़ी पहन पंजाब में श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने पहुंचे भागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, बोले- यहां आकर अच्छा लगा...
'मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है'...भागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज सचखंड श्री हरिमंदर साहिब हुए नतमस्तक हुए हैं, उन्होंने पंजाब जाकर ये भी कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है. धीरेन्द्र शास्त्री श्री दरबार साहिब में माथा टेक लिया गुरु जी का आशीर्वाद और महाराज जी 21 से 23 अक्तूबर तक पठानकोट में समागम में करेंगे शिरकत.