Jaya Kishori के साथ लाखों लोगों ने गाया `काली कमली वाला मेरा यार है`, नजारा देख खिल उठेगा एक-एक रोम
जया किशोरी(Jaya Kishori) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया हुआ है. इसमें उनके साथ मौजूद लाखों भक्त 'काली कमली वाला मेरा यार है' गाते हुए नजर आ रहे हैं. यह अद्भुत नजारा देख आपका हर एक रोम खिल उठेगा. देखें वीडियो.