गुरु गोचर 2023: जल्द होने जा रहा है महाबदलाव, पूरे 1साल चमकेगा इन लोगों का भाग्य
Apr 04, 2023, 10:45 AM IST
साल 2023 इस मामले में बेहद अहम है क्योंकि इस साल ये सभी धीमी चाल चलने वाले ग्रह गोचर कर रहे हैं. शनि जनवरी में गोचर कर चुके हैं. राहु-केतु गोचर अक्टूबर में होगा. वहीं 22 अप्रैल को गुरु गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं.