Black Rice Totke: करियर को मिलेगी रॉकेट सी रफ्तार, पैसों से भर जाएगी झोली; अपनाएं काले चावल के ये उपाय
Apr 24, 2023, 19:06 PM IST
अक्सर आपने ज्योतिष उपायों के लिए सफेद और पीले चावलों के इस्तेमाल के बारे में सुना होगा. हालांकि, काले चावल का तंत्र क्रिया में प्रयोग में किया जाता है. शास्त्रों में काले चावल के कुछ बेहतरीन उपायों के बारे में बताया गया है. इन टोटकों को अपनाने से कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं और तरक्की के नये द्वार खुलते हैं. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और दांपत्य जीवन में मधुरता आती है...