केदारनाथ धाम की मिनटों में बना दी इस लड़के ने हद से ज्यादा खूबसूरत पेंटिंग, देखने के बाद भक्त हो गए इमोशनल
सोशल मीडिया पर इस लड़के की ये खूबसूरत सी कला जमकर वायरल हो रही है. इस लड़के ने बेहद ही प्यारी सी पेंटिंग बनाकर शेयर की तो लोगों ने इसे खूब प्यार दिया. लड़के ने केदारनाथ धाम के बाहर एक भक्त की तस्वीर बनाई है. ये कलाकारी देख आप भी भावुक हो जाएंगे.