कोई भी ऐसी-वैसी चीज का भगवान को भोग लगा सकते हैं क्या ? जया किशोरी की इस सीख के फैन हुए लोग
जया किशोरी को वैसे तो आप में से कई लोग सुनते हो. लेकिन नहीं भी तो दिन में कम से कम हमें एक बात जरूर ऐसी सुननी चाहिए जो हमारे विचारों को एक नई दृष्टि दे जाए. अब सुनिए जया किशोरी की वो बात जो शायद आपकी सोच बदल दे.