`क्या बिना गुरुदेव परमात्मा से मिलन हो सकता है`? सुनिए प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें: VIDEO
कई बार हम लोग सोचते हैं कि हम बिना गुरु के भगवान में लीन हो सकते हैं, लेकिन ये संसार एक भूलभुलैया है, जिसमें रहने के लिए, उसको समझने के लिए हमें किसी की डायरेक्शन की जरूरत है. ऐसे ही प्रभु को पाने कि लिए, उनमें ध्यान लगाने के लिए किसी न किसी संत या गुरुदेव की जरूरत तो पड़ेगी. आप ये वीडियो देखें..