Chanakya Neeti: इन 4 बातों से हमेशा रहें दूर, वरना कष्टों में बीतेगा पूरा जीवन
May 29, 2023, 07:39 AM IST
जीवन में सफल होना है तो कुछ बातों को आदतों से निकाल लेना ही जरूरी है. इन बातों के बारे में आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में विस्तार से बताया है. उनका कहना है कि इन बातों से अगर समय रहते किनारा नहीं किया तो जिंदगी भर कष्ट झेलने पड़ सकते हैं...