राधारानी के इन 28 नामों का जप करने से पूरी होगी हर मनोकामना: Premanand Maharaj
Jun 24, 2024, 07:19 AM IST
प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) वृन्दावन में रहने वाले संत हैं. इन्होंने आना पूरा जीवन राधारानी की भक्ति में लगा रखा है, ऐसे में लोग इनसे मिलने काफी दूर-दूर से आते हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें ये राधारानी के 28 नाम बता रहे हैं, जिसका जप करने से सारी मनोकामना पूरी होती है. देखें ये वीडियो...