वृंदावन की गलियों में घूम सबका मन मोह रहा ये बच्चा, जो पास से गुजरा भजन सुन रुकने पर हुआ मजबूर
Mon, 31 Jul 2023-2:42 pm,
सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियोज वायरल होती रहती हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी नजरें नहीं फेर पांएगे. यह वीडियो वृंदावन का है जहां एक छोटा सा बच्चा इतना प्यारा भजन गाता हुआ दिखाई दिया. इसे देख आस पास से गुजर रहे लोगों ने भी आनंद लिया. देखें वीडियो.